राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट कैसे देखे?
नमस्कार दोसतो। आज 22/05/2014 को सायः 5:00pm बजे राजस्थान बोर्ड के 12वीँ क्लास का रिजल्ट आने वाला है। विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट पहले आ चुका है। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड कि वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाये। साइट पुर्ण खुलने के बाद इसमे आपको दाहिने साईडबार मे New update लिखा दिखेगा। इसके ठिक निचे RESULT EXAMINATION 2014 पर क्लिक करे। इसमे आपको जिस विषय/परीक्षा का रिजल्ट देखना है उसके नाम पर क्लिक करे। नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपसे रोल न. माँगे जाएँगे। रोल न. डालकर रिजल्ट पर क्लिक करते हि आपको आपका रिजल्ट दिखा देगा।
इस वेबसाइट से राजस्थान बोर्ड सम्बन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी मिल सकती है, जैसे- रिजल्ट, छात्रवर्ति, फोर्म भरने कि जानकारी, किसी प्रकार कि बोर्ड कि योजना आदि।
0 comments:
Post a Comment