
नमस्कार दोस्तो इस ब्लॉग पर रोजाना मजेदार पोस्ट डलते रहेँगे और आप इस ब्लॉग के साथ हमेशा जुङे रहिये। आज कि इस पोस्ट मे मैँ आपके लिए लेकर आया हु एक एसी बेहतरीन और सबसे सरल जिससे आप अपनी इमेज (फोटो) को आसानी से इन्टरनेट पर अपलोड कर सकते है। इस
वेबसाइट कि खास बात ये है कि इसमे आप आसानी से फोटो को अपलोड कर सकते है, इसमे आप अपनी इमेज को अपलोड करते हि उसका लिँक आपको मिल जाएगा जिसे आप कहि भी शेयर कर सकते है इसके अलावा आपको अपनी साईट पर या ब्लॉग पर लगाने के लिए एक सरल सा कोड भी मिलता है जिससे आप आसानी से अपनी अपलोड कि हुई इमेज को ब्लॉग पर दिखा सकते है, मेरी इस पोस्ट का इमेज इसी पर अपलोड करके दिखाया हुआ है।, इस
वेबसाइट कि एक खास बात एक ओर है कि इसमेँ आप बिना लॉगिन या अकाउँट बनाये हुए भी इमेज अपलोड कर सकते है या फिर अगर आप हमेशा के लिए सहेज कर रखना चाहते है तो आप इसमेँ अकाउँट भी बना सकते है। उस इमेज होस्टिँग
वेबसाइट का नाम
Postimage है।
साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए
उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगी और आपके काम भी बहुत आएगी।
अपनी राय टिप्पणी के माध्यम से जरुर दे।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
धन्यवाद रुपचन्द्र जी
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी बसंत बौस , बढ़िया ब्लॉग !
ReplyDeleteनवीन प्रकाशन -: साथी हाँथ बढ़ाना !
नवीन प्रकाशन -: सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है ? { How the search engine works ? }
धन्यवाद भाई
ReplyDelete