
इस पोस्ट को लिखने के पिछे कुछ बहुत हि महत्वपूर्ण कारण है। पहला कारण- मेरे ब्लॉग
Hindi Computer Tips के खराब होने का कारण। दुसरा कारण- आपको भी अपने ब्लाग के प्रति सचेत करने का कारण। इसलिए आज मैँ आपको सचेत करना चाहता हु कि कही आप भी मेरी तरह अपने ब्लॉग को खराब न कर बैठे। मेरे ब्लॉग के खराब होने का कारण अनचाही वेबसाइट से लुभावने विजेट को अपने ब्लॉग पर लगाना है। मै एसे ही साइटो पर घुमते हुए एक एसी साइट पर पँहुचा जहा पर मैने एक विजेट देखा जिसका काम था सभी पोस्ट को लेबल के हिसाब से बाँटकर अलग-अलग दिखाना और नये प्रकाशित पोस्ट के आगे New लिखा होना। उस विजेट को मेरे ब्लॉग पर लगाते हि मैने दो-तीन दिन मे देखा कि मेरे पोस्ट देखने कि संख्या अचानक से रुक गई है, पहले तो मेरे समझ मे नही आया लेकिन फिर मैने वेबमास्टर टुल मे जाँच कि तो पता चला कि मेरे ब्लॉग मे "मालेवर" से सम्बन्धित चार लिँक है। जिसकि वजह से गुगल ने इसको Show करवाना बन्द कर दिया। फिर मैनेँ उन लिँको को डिलिट कर दिया जिनमे से सिर्फ तीन लिँक हि डिलिट हुए जो मेरे पोस्ट के लिँक थे लेकिन एक लिँक उनमे मेरे उस ब्लॉग का लिँक था जो डिलिट नही हो पाया। इसलिए अभी भी उसमे मालेवर डिटेक्ट बता रहा है। इसलिए मैँ नही चाहता कि आप भी किसी लुभावने विजेट के चक्कर मेँ पङे और अगर आप किसी साईट से विजेट लगा रहे है तो पहले उस साइट कि जाँच कर ले।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
बढ़िया जानकारी , बसंत भाई , धन्यवाद !
ReplyDeleteनवीन प्रकाशन -: सर्च इन्जिन कैसे कार्य करता है ? { How the search engine works ? }
बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है, सतर्कता ज़रूरी है!
ReplyDeleteधन्यवाद नवाज जी,
ReplyDeleteमैँने सतर्कता नही बरती तभी मेरा ब्लॉग खराब हुआ, इसलिए मैँ नही चाहता कि मेरे अन्य भाईयोँ के साथ भी एसा हो।
मेरे साथ भी ऐसा हो चूका है ,पर मैंने मालवेयर लिंक्स को डिलीट करके गूगल को दुबारा रिक्वेस्ट करके अपना ब्लॉग चालू करवाया। बस ब्लॉग को डिलीट करने की जरुरत नही पड़ी।
ReplyDeleteहा आमिर भाई मैँने भी एसा हि किया, अब सहि चल रहा है
ReplyDelete