Powered by Blogger.

स्मार्टफोन की बैटरी का सही इस्तेमाल करने के लिए कुछ खास बाते।

आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है। जिनकी बैटरी लाइफ बहुत हि कम होती है। लेकिन हम कुछ खास बातो का ध्यान रखे तो बैटरी लंबे समय तक चल सकती है। इसलिए आज मे आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहा हु जिनका इस्तेमाल करने पर आपके स्मार्टफोन कि बैटरी लाइफ मे बदलाव होगा। 1.] ऑटो अपडेट ना करेँ- एंड्रॉइड एप्स लगातार अपडेट होते रहते हैँ। ये अपडेट आपकी बैटरी के लिए बोझ बनते है। इन ऑटो अपडेट को बन्द करने के लिए सेटिँग्स मेँ जाकर ऑटो अपडेट का ऑप्शन ऑफ कर देना चाहिए। 2.] गैरजरुरी एप्स हटाएं- गूगल प्ले पर एप्स की कोइ कमी नही है। एसे मेँ कई लोग बिना काम के मुफ्त एप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल तो कर लेते हैँ लेकिन उन्हे अनइंस्टॉल नही करते। और ये एप्स बैकग्राउंड मेँ चलते रहते हैँ जिससे ये बैटरी को बहुत तेजी से कम कर देते हैँ। 3.] एप्स को सही तरह से बंद करेँ- स्मार्टफोन मे होम बटन दबाने से एप्स बंद नही होते और ये बैकग्राउंड मेँ चलते रहते है। इसका पता आप टास्क मैनेजर मेँ जाकर लगा सकते है कि कितने एप्स चल रहे हैँ। वहां से इन्हे आसानी से बंद किया जा सकता है। जब तक आप एप्स से पूरी तरह बाहर न निकल जाएं, आपको बैक बटन दबाते रहना चाहिए। 4.] ज्याद एंटीवारस ना रखेँ- आपको अपने स्मार्टफोन मेँ एक ही एंटीवारस डालना चहिए। एक से ज्यादा एंटीवारस होने पर फोन धीमा हो जाता है और बैटरी पर भि बोझ बढ जाता है। 5.] स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स ना रखे- विजेट्स फोन की स्क्री पर ज्यादा जगह घेरते है और अपने आप अपडेट होते रहते हैँ। इसलिए फोन की होम स्क्रीन को खाली रखने की कोशिश करेँ। 6.] मोबाइल डाटा ऑफ रखेँ- इन्टरनेट सम्बन्धित काम खत्म हो जाने पर मोबाइल डाटा ऑफ कर दे क्योकि मोबाइल डाटा ऑन रहने पर बैटरी कम होती है। 7.] लोकेशन सर्विस को ऑफ रखेँ- सेटिँग्स मेँ जाकर लोकेशन सर्विस को ऑफ कर देना चाहिए। अगर यह सर्विस ऑन रहेगी तो फोन की बैटरी लोकेशन को खोजने मेँ ज्यादा खर्च होगी। 8.] ब्राइटनेस कम रखे- स्मार्टफोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। इसलिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को ज्याद नही रखना चाहिए। ब्राइटनेस को 50 फीसदी या उससे कम रखना चाहिए। 9.] कैमरे का इस्तेमाल- बैटरी कम होने की स्थिति मेँ कैमरे का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योकि इसमेँ बहुत ज्यादा बैटरी खर्च होती है। 10.] बैटरी डॉक्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल- हमेशा अपने स्मार्टफोन मे बैटरी डॉक्टर नाम का एप्लीकेशन रखना चाहिए क्योकि ये बैटरी लाइफ को बढाने मेँ मदद करता है। 11.] 3जी मोड को बन्द रखे- कई बार बिना 3जी प्लान लिए हुए फोन 3जी मोड पर काम करता रहता है। एसे मेँ फोन 3जी सिग्नल खोजने मेँ बैटरी खर्च करता रहता है। इसलिए सेटिँग्स मे जाकर फोन का मोड प्ता करेँ और 3जी इस्तेमाल न करने की स्थिति मेँ इसे 2जी मोड मेँ ले आएं। 12.] बैटरी यूजेज का ध्यान रखे- आपको सेटिंग्स मेँ जाकर पता करना चाहिए कि कौनसी एप्लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है। अगर कोई एप्लीकेशन जरुरी नही है तो आप उसे तुरंत बंद कर सकते है और बैटरी बचा सकते है। 13.] लाइव वॉलपेपर ना रखेँ- लाइव वॉलपेपर काफी अच्छे लगते है पर ये काफी बैटरी खाते है। इसलिए आपको किसी डार्क फोटो को वॉलपेपर बनाना चाहिए। 14.] स्क्रीन टाइमआउट का ध्यान रखे- फोन का स्क्रीन टाइमआउट कम रखना चाहिए, तभी बैटरी लंबी चलेगी। अगर आपको यह लेख और ब्लॉग पसंद आया तो यहाँ क्लिक करके इस ब्लॉग के साथ सदस्यता ले।
Share on Google Plus

About Basant Khileri

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment