फोन या मेमोरी मे से डिलिट हो चुकि फोटोज को वापस रिकवर कैसे करे?
आज मैँ आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताउँगा कि आपके फोन या फिर मेमोरी कार्ड मे से डिलिट हो चुकि फोटोज को कैसे वापस रिकवर किया जाता है। कई बार हमारे फोन और मेमोरी मे हमारे अच्छे फोटोज का कलेक्शन रहता है और वो किसी वजह से डिलिट हो जाते है तो हमेँ बहुत हि दु:ख और अपसोस होता है। लेकिन अब इसका भी इलाज है, अब आप अपनी डिलिट हो चुकि फोटोज को वापिस पा सकते है क्योकि अब आपकि मदद एक कम्प्युटर सोफ्टवेर करेगा जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड होने के बाद इसे अपने कम्प्यटर मेँ इन्स्टॉल कर लिजिए और अपने फोन या मेमोरी को कम्प्युटर मे लगाइए और अपने फोन या मेमोरी का पाथ देख लिजिए (C/:, D/:, G/: आदि) और आपने जो सोफ्टवेयर इन्स्टॉल किया था उसे खोलिए और आपका मेमोरी या फोन का जो पाथ है उसे चुन लिजिए, फिर ये अपने आप स्केन करना शुरु कर देखा। स्केन पूर्ण होने के बाद यह आपके सामने डिलिट हो चुकि फौटोज कि लिस्ट दिखाएगा उनमे से आप जिन फोटोज को रिकवर करना चाहते है उनको सलेक्ट कर लिजिए और Recover बटन पर क्लिक कर दिजिए आपकी डिलिट फोटोज वापिस आ जाएगी।
Note:- 1. फोटोज डिलिट होने के बाद जब तक आप उनको रिकवर ना कर ले तब तक दुसरी फोटोज ना खिँचे नही तो रिकवर नही होगी।
2. फोर्मेट हुए कार्ड से वापिस रिकवर नही होगी।
सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे
0 comments:
Post a Comment