Powered by Blogger.

टोरेँट फाईल को को फास्ट स्पिड से IDM मेँ डाउनलोड किजिए।

नमस्कार दोस्तो आज मैँ आपको अपनी इस पोस्ट मे बताऊंगा कि टोरेँट फाइल को IDM Download manager मेँ कैसे डाउनलोड किया जाता है। साधारणत: बहुत से इन्टरनेट उपयोगकर्ता टोरेँट फाइल को डाउनलोड करने के लिए (Utorrent) टोरेँट डाउनलोड मैनेजर का उपयोग करते है, जिसमेँ डाउनलोड स्पिड बहुत हि धीरे होती है। लेकिन इन्टरनेट कि दुनिया मेँ इसका भी समाधान है। आज मैँ आपको एक एसी साइट बता रहा हु जिसके माध्यम से आप आसानी से टोरेँट फाइल को IDM डाउनलोड मेनेजर मेँ डाउनलोड कर सकते है। यह भी पढे:- IDM को डाउनलोड करके उसे फुल वर्जन बनाने का तरीका। टोरेँट फाइल को IDM मे डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- 1] सबसे पहले आप अपनी मनपसंद (विडियो,सोफ्टवेयर,फिल्म,ओपरेटिँग सिस्टम) टोरेँट फाइल (जो 50KB के अन्दर होती है) को टोरेँट फाईल उपलब्ध करवाने वाली साईट Kickass या फिर अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर लिजिए। 2] टोरेँट फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको Zbigz वेबसाइट ( Zbigz वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ) पर जाना है और यहाँ पर अपनी टोरेँट फाइल को अपलोड करना है। अपलोड करने के लिए आपको Browse पर क्लिक करके आपने जो टोरेँट फाइल डाउनलोड कि थी उसको चुनना है और "अपलोड टोरेँट फाइल" बटन पर क्लिक करके Go पर क्लिक करना है। 3] Go पर क्लिक करने के बाद आपसे फ्रि और प्रिमियम के लिए अनुमती मांगेगा तो आपको फ्रि को चुनना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है । डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपकि फाईल IDM मे डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी।
Share on Google Plus

About Basant Khileri

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment