डाउनलोड किजिए ब्लॉग टेम्पलेट
दोस्तो आपने बहुत से ब्लॉग पर देखा होगा जिनका टेम्पलेट बहुत हि लुभावना और सुन्दर होता है। ये टेम्पलेट डाउनलोड करके लगाए जाते है, अब आप भी अपना मनपसंद टेम्पलेट अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। क्योकि आज मैँ आपके लिए एक एसी वेबसाईट लेकर आया हु जिस पर ब्लॉग टेम्पलेट का भण्डार है और आप डाउनलोड करने से पहले उसका डेमो भी देख सकते है। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए । मेरे ब्लॉग का टेम्पलेट भी इसी साइट से लिया गया है, जिसका नाम Iphone hello है। इन टेम्पलेट्स को लगाना बहुत हि आसान है-
1. सबसे पहले टेम्पलेट डाउनलोड किजिए जो zip, rar फाईल होगी जिसे Unzip किजिए।
2. उसके बाद अपने ब्लॉग के डेशबॉर्ड पर जाइए और Template पर क्लिक किजिए।
3. अब Download/Restore पर क्लिक किजिए तो आपके सामने छोटा सब विण्डो खुलेगा जिसमे Browse बटन पर क्लिक करके उस Unzip XML फाईल को चुन लिजिए जिसको आपने डाउनलोड करके unzip किया था।
4. अब अपलोड पर क्लिक किजिए.... कुछ देर इन्तजार किजिए। आपका ब्लॉग टेम्पलेट सफलता पूर्वक स्थापित हो जाएगा।
निचे मैँ कुछ चर्चित और लुभावने ब्लॉगर टेम्पलेट को डाउनलोड करने के लिँक दे रहा हु जिनको आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और डेमो बटन पर क्लिक करके डेमो देख सकते है।
1. Iphone Hello
2. Design Bump
3. emblemmoney
4. Protection
अगर आपको यह लेख और ब्लॉग पसंद आया तो यहाँ क्लिक करके इस ब्लॉग के साथ सदस्यता ले।
0 comments:
Post a Comment